रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं के विस्तार, नए प्रोजेक्ट्स की प्रगति और चल रही परियोजनाओं को समय पर पूरा करने पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया कि स्वीकृत परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाया जाए, ताकि नागरिकों, उद्योगों और व्यापार को बेहतर और सुरक्षित रेल सुविधा मिल सके।
रेल मंत्री ने कहा कि मंत्रालय छत्तीसगढ़ में कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव राहुल भगत और वाणिज्य एवं उद्योग सचिव रजत कुमार भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में रेल विकास तेज़ी से बढ़ा है। उन्होंने कहा कि रायपुर–जबलपुर एक्सप्रेस शुरू होने से पर्यटन, व्यापार और शिक्षा को लाभ मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2014 से 2030 के बीच राज्य में रेल लाइन का विस्तार दोगुना होने की दिशा में है, जबकि 1853 से 2014 तक केवल 1100 किलोमीटर विस्तार हो सका था।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 47,447 करोड़ रुपये से अधिक की कई प्रमुख परियोजनाएँ तेजी से आगे बढ़ रही हैं, जिनमें खरसिया–नवा रायपुर–परमालकसा, गेवरा–पेंड्रा, रावघाट–जगदलपुर, खरसिया–धरमजयगढ़ और बिलासपुर–झारसुगुड़ा चौथी लाइन शामिल हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग सहित 32 स्टेशनों का आधुनिक पुनर्विकास भी जारी है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य के संयुक्त प्रयासों से छत्तीसगढ़ आने वाले वर्षों में देश का प्रमुख रेल कॉरिडोर राज्य बनेगा, जिससे उद्योग, अर्थव्यवस्था, पर्यटन और सामाजिक विकास को नई गति मिलेगी।
